कोरोना वायरस संक्रमण के बीच बर्ड फ्लू ने भी देश के कई राज्यों में दस्तक दे दी है. रविवार को राजधानी दिल्ली में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई, जिसको लेकर दिल्ली सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में बाहर से आने वाले प्रोसेस्ड चिकन पर रोक लगाने का फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि जो लोग चिकन और अंडा खाते हैं उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अगर आप पूरी तरह से पका हुआ चिकन या उबला हुआ अंडा खाते हैं तो आपको संक्रमण नहीं होगा.