मैं उस NDA को नहीं मानता जिसमें शिवसेना और SAD नहीं: राउत

Updated : Sep 27, 2020 21:44
|
Editorji News Desk

किसान बिल के विरोध में शिरोमणि अकाली दल ने बीजेपी से सालों पुराना रिश्ता तोड़ दिया, जिसे लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने बीजेपी पर हमला बोला है. राउत ने कहा कि जिस गठबंधन में शिवसेना और अकाली दल नहीं हैं, मैं उसको NDA नहीं मानता हूं.

संजय राउत का ये बयान देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात के बाद आया है, जिसे लेकर सियासी गलियारे में हलचल तेज है. हालांकि राउत ने कहा है कि फडणवीस पूर्व सीएम और विपक्ष के नेता हैं, हमारे बीच वैचारिक मतभेद हो सकते हैं लेकिन हम दुश्मन नहीं हैं. सीएम भी हमारी बैठक के बारे में जानते थे.

 

 

SADबीजेपीशिवसेनाशिरोमणि अकाली दलसंजय राउतNDA

Recommended For You