Pagasus Project: आए दिन हैंकिंग और डेटा लीक की खबरों से आप जरूर सोचने पर मजबूर होंगे कि कहीं आपके कॉन्टैक्ट डिटेल्स भी तो लीक नहीं हो गए या पासवर्ड चोरी तो नहीं हो गया. ऐसे है तो इसकी जानकारी आप चुटकी में पा सकते हैं.
सबसे पहले आपको अपने फोन या लैपटॉप के वेब ब्राउजर में जाना है और फिर इस haveibeenpwned.com टाइप करना है. फिर जो इंटरफेस खुलेगा उसपर आप अपनी ई-मेल आईडी या मोबाइल नंबर डालकर चेक कर सकते हैं कि आपकी ई-मेल आईडी या फोन नंबर हैक हुए है या नहीं.
मेल आईडी या मोबाइल नंबर डालने के बाद यदि आपको Good news — no pwnage found! का मैसेज मिलता है तो आपकी आईडी या मोबाइल नंबर हैक नहीं हुए हैं, लेकिन यदि Oh no — pwned! लिखा हुआ मिलता है तो समझ लीजिए आपकी आईडी या नंबर हैक हो चुके हैं और आप सर्विलांस पर हैं.