ब्रिटेन की सियासत में भारतीय मूल की विपक्षी लेबर पार्टी की नेता काउंसिलर मोहिंदर के मिधा (Mohinder K Midha) ने इतिहास रच दिया है. दलित समुदाय (Dalit woman) से संबंध रखने वाली मिधा को पश्चिम लंदन में ईलिंग काउंसिल की मेयर (Mayor)चुना गया है. इसी के साथ वो किसी स्थानीय लंदन काउंसिल की मेयर बनने वाली दलित समुदाय की पहली महिला बन गई हैं.
मिधा को अगले साल यानी 2022-23 के कार्यकाल के लिए मंगलवार को हुई काउंसिल मीटिंग में चुना गया था. ब्रिटिश दलित समुदाय इस चुनाव को गर्व के पल के तौर पर देख रहा है. वहीं लेबर पार्टी ने भी बयान जारी कर कहा कि, हमें गर्व है कि काउंसिलर मोहिंदर को अगले साल के लिए ईलिंग का मेयर नियुक्त किया गया. इससे पहले वो काउंसिल के डिप्टी मेयर के रूप में काम कर रही थीं.
वहीं ब्रिटेन में दलित अधिकारों का प्रतिनिधित्व करने वाले एक समूह फेडरेशन ऑफ अंबेडकराइट एंड बौद्ध ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष ने भी इसे प्राइड मूवमेंट बताया.