अमेरिका (America) में चीन (China) के जासूसी गुब्बारे (Spy Baloon) को मार गिराए जाने के बाद अब बाइडेन प्रशासन ने छह चीनी कंपनियों को ब्लैकलिस्ट (Blacklisted 6 companies) कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन छह कंपनियों ने चीन के बैलून कार्यक्रम का समर्थन (Supported Baloon Programme) किया था जिसके चलते ही इन पर कार्रवाई की गई.
जिन कंपनियों को ब्लैकलिस्ट में डाला गया उनमें बीजिंग नाजियांग एयरोस्पेस टेक्नॉलजी कंपनी, चीन इलेकट्रॉनिक्स टेक्नॉलजी ग्रुप, डोंगगुआन लिंगकोंग रिमोट सेंसिंग टेक्नोलॉजी कंपनी, Guangzhou Tian-Hai-Xiang Aviation Technology, शांक्सी ईगल्स मेन एविएशन साइंस एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप कंपनियां हैं.