Indonesia: इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में बुधवार को एक इस्लामिक सेंटर की बड़ी मस्जिद (mosque) में भयंकर आग (Fire) लग गई. हादसा इतना भयंकर था कि मस्जिद का विशाल गुंबद (Dome) महज चंद सेकेंड में ढह गया और पूरे इलाके में काले धुएं के गुबार दिखने लगे. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की 10 टीमों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें: RSS: संघ ने जनसंख्या असंतुलन पर जताई चिंता, कहा- धर्म बदलने वालों को नहीं मिले आरक्षण
हालांकि, राहत की बात ये रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. लेकिन, मस्जिद के गुंबद को अचानक भरभराकर गिरते देख आसपास मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. सोशल मीडिया पर भी घटना के वायरल वीडियो और तस्वीरों को देख भी लोग अवाक रह गए.
फिलहाल आग लगने के कारणों के बारे में पता नहीं चल पाया है. पुलिस फिलहाल घटना की जांच कर रही है और इमारत के ठेकेदारों से पूछताछ कर रही है.