Radioactive Capsule Lost in Australia : ऑस्ट्रेलिया में एक ‘रेडियोएक्टिव कैप्सूल’ गायब होने से हड़कंप मच गया है. सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों में भी दहशत का माहौल है. अधिकारियों ने जानकारी दी है कि सीजियम -137 (Caesium-137) युक्त छोटा रेडियोएक्टिव कैप्सूल 10-16 जनवरी के बीच ट्रक से खनन साइट पर ले जाते वक्त कहीं गिर गया.
ये वाकया न्यूमैन शहर (Newman, Western Australia) और पर्थ शहर (Perth City, Australia) के दायरे में कहीं हुआ. सिक्योरिटी और रिसर्च की टीमें इसे तलाश रही हैं. डर इस बात का है कि कहीं कोई इसे गलती से छू न ले.
इस रेडियोएक्टिव पदार्थ का इस्तेमाल खनन कार्यों में होता है और इसके संपर्क में आने से कैंसर जैसी घातक बीमारियां भी हो सकती हैं. अगर कैप्सूल शरीर के करीब रखा जाए, तो त्वचा झुलस सकती है. ये शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी प्रभावित कर सकता है.
डिपार्टमेंट ने एक तस्वीर भी जारी की है जिसमे कैप्सूल की लंबाई 8MM और चौड़ाई 6MM है. इसे लेकर प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number) 133337 जारी किया है.
ये भी देखें: World's First ATM : भारत में पैदा हुए शख्स ने किया था ATM का आविष्कार | Jharokha 2 September