कनाडा (Canada) में हजारों प्रदर्शनकारी ट्रक ड्राइवरों (truck drivers) को पुलिस और अथॉरिटी ने हटाने का प्रयास किया जो शनिवार से ही पीएम जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) के नए नियमों का विरोध कर रहे हैं. दरअसल, जनवरी की शुरुआत में पीएम ट्रूडो ने नया नियम लागू किया जिसके बाद अमेरिका-कनाडा बॉर्डर को पार करने वाले ट्रक ड्राइवर को दोबारा कनाडा लौटने पर क्वारंटीन होना होगा.
ये भी देखें । 'Malik' hits northern Europe: उत्तरी यूरोप में बर्फीले तूफान का कहर, चार लोगों की मौत
नियम के तहत ट्रक ड्राइवरों के लिए अनिवार्य किया गया कि वो पूरी तरह से वैक्सीनेटेड हों और उनकी टेस्टिंग हो. वीडियो में बड़ी तादाद में कनाडा सरकार से नाखुश ड्राइवरों को देखा जा सकता है जो हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. ट्रक ड्राइवरों ने कहा कि हम पूरी तरह से आजाद रहना चाहते हैं. साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि हमारा प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण रहेगा.