रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध (Russia Ukraine war) 70 से ज्यादा दिन हो गए है. लेकिन अबतक कोई भी पक्ष झुकने को तैयार नहीं है. हर रोज मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है. इस बीच पुतिन की सेना ने पूर्वी यूक्रेन (Eastern Ukraine) में लुहान्सक (Luhansk Ukraine) इलाके के एक स्कूल पर बड़ा हवाई हमला किया. इस हमले में 60 लोगों की मारे जाने की आशंका जताई जा रही है. गवर्नर सेरही गदाई (Serhiy Haidai) ने बताया कि रूसी सेना ने शनिवार दोपहर बिलोहोरीवका (Bilohorivka) में स्कूल पर एक बम गिराया, जिससे इमारत में आग लग गई.
यहां लगभग 90 लोग शरण लिए हुए थे. उन्होंने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप (Telegram) पर लिखा, "करीब चार घंटे के बाद आग बुझाई गई, फिर मलबा हटाया गया. दुर्भाग्य से दो लोगों के शव मिले. 30 लोगों को मलबे से निकाला गया, जिनमें से सात घायल हो गए. इमारतों के मलबे के नीचे 60 लोगों के मारे जाने की संभावना है". इस हमले के वीडियो सामने आए हैं. जिसमें नजर आ रहा है कि हमले के बाद इमारत धू-धू कर जलने लगी, जिस वजह से ज्यादा नुकसान हुआ है. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि स्कूल की इमारत पूरी तरह तबाह हो चुकी है. हमले के बाद सिर्फ मलबा बचा है.