कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi)इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा पर हैं. इस समय यह यात्रा मध्य प्रदेश में है. ऐसे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक सभा के दौरान मोहब्बत के ऊपर भाषण दिया. राहुल ने इसका वीडियो (video) भी ट्वीट किया और साथ में लिखा मोहब्बत करने वाले किसी से नहीं डरते और जो डरते हैं वो मोहब्बत नहीं करते.
ये भी देखे:अमित शाह बोले- वोट बैंक की वजह से कांग्रेस ने कभी आतंकी हमलों की निंदा नहीं की
मेरे दिल में सिर्फ मोहब्बत है-राहुल
राहुल की वीडियो के छोटे हिस्से में वो कहते सुने जा सकते हैं कि उनकी दादी को 32 गोली लगी थीं. उन्होंने कहा, मेरे पिता एक बम धमाके में मारे गए. मेरे खिलाफ हिंसा की गई. जिस दिन मेरे दिल से डर मिट गया उस दिन से मेरे दिल में सिर्फ मोहब्बत है. राहुल ने आगे कहा कि मैं RSS से लड़ता हूं, नरेंद्र मोदी (Narendra Modi )से लड़ता हूं. लेकिन मेरे दिल में नरेंद्र मोदी या आरएसएस के लिए कोई नफरत नहीं है.
ये भी पढ़े:CM योगी ने केजरीवाल को बताया 'आतंकवाद का हितैषी', AAP बोली- गुंडागर्दी चाहिए तो इनको वोट दें