Loot in Motihari: बिहार के मोतिहारी में 2 मिनट के अंदर 2 करोड़ की लूट का सनसनीखेज मामला सामने आया है. फिल्मी स्टाइल में हुआ ये पूरा लूट कांड दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया.
ये भी पढ़ें| Aryan Khan Drug Case: क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान को मिली क्लीन चिट
CCTV में कैद हुई वारदात
CCTV में साफ देखा जा सकता है कि शाम 5 बजकर 32 मिनट पर गमछे से चेहरा ढके 8 बदमाश दुकान में दाखिल हुए. दुकान में घुसते ही उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. अंदर आने के बाद दुकान में बैठे ग्राहकों को डराया. फिर दुकान मालिक के 2 बेटों को गोली मारी और एक बोरी में करीब 2 करोड़ के गहने और कैश लेकर फरार हो गए. CCTV फुटेज में अपराधी बोरे में ज्वेलरी का डब्बा रखते हुए दिख रहे है. इसके बाद 5 बजकर 34 मिनट में सभी बदमाश वहां से फरार हो गए. यानी इस बड़ी वारदात को अंजाम देने में उन्हें सिर्फ 2 मिनट का वक्त लगा.