T20 World Cup 2022 : T20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड का सामना करने से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने 'ब्रिटिश राज' में भारतीय व्यंजनों का लुत्फ़ उठाया. पीटीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक इस डिनर में सभी खिलाड़ी अपने-अपने पार्टनर के साथ शामिल हुए.
टोरेन्सविले की हेन्ली बीच रोड पर स्थित रेस्टोरेंट 'ब्रिटिश राज' अपने चिकन टिक्का, कश्मीरी पुलाव और रोगन जोश के लिए मशहूर है.
BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि टीम और खिलाड़ियों को विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में होने वाले प्रेशर के बीच रिलैक्स करने का ज्यादा समय नहीं मिल पाया क्योंकि उन्हें एक के बाद एक मुकाबलों के लिए बहुत ज्यादा ट्रैवल करना पड़ रहा था.
T20 World Cup: सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन, कप्तान Rohit Sharma को लगी चोट
गौरतलब है कि टूर्नामेंट की शुरुआत में भारतीय टीम को ICC द्वारा मुहैया कराए जा रहे भोजन को लेकर समस्या थी क्योंकि यह खिलाड़ियों की पसंद के अनुसार नहीं था.
बता दें कि टीम इंडिया 10 नवंबर को पहले सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड से भिड़ेगी.