अफगानिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 में पहुंच चुकी है. तीन मैचों में अफगानिस्तान ने धमाकेदार खेल दिखाया है. खासतौर पर टीम के एक गेंदबाज ने टूर्नामेंट में अपनी बॉलिंग से आग लगा रखी है. यह नाम है फजलहक फारूकी.
तीन मैचों में अब तक फजल बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे हैं. अफगानी गेंदबाज 3 मुकाबले में 12 विकेट अपने नाम कर चुका है. फजल अफगानिस्तान के लिए अकेले दम पर जीत की कहानी लिख रहे हैं. तीन मैचों में से दो में यह फास्ट बॉलर अपने उम्दा प्रदर्शन की वजह से मैन ऑफ द मैच भी रहा है.
पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ फजल ने घातक स्पैल फेंका और महज 16 रन खर्च करते हुए तीन विकेट अपनी झोली में डाले. फजल अगर इसी फॉर्म को सुपर 8 राउंड में बरकरार रखने में सफल रहते हैं, तो अफगानिस्तान टूर्नामेंट में इस बार कुछ बहुत बड़ा कर सकती है.