खेल के मैदान में छोटी-मोटी दुर्घटना तो होती रहती है. लेकिन हाल ही में हंगरी से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. दरअसल बुधवार को बुडापेस्ट में अमेरिकी तैराक अनीता अल्वारेज़ के साथ वर्ल्ड स्विमिंग चैंपियनशिप के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. 25 वर्षीय महिला सोलो फ्री आर्टिस्टिक स्विमिंग फाइनल पूरा करने के बाद, बेहोश हो गईं और पूल के तल तक चली गईं. उनके कोच, एंड्रिया फुएंटेस तुरंत उन्हें बचाने के लिए पूल में कूद गईं.
'एशियन ब्रैडमैन' के नाम से मशहूर पूर्व बल्लेबाज Zaheer Abbas हुए ICU में भर्ती, बने कोविड का शिकार
अनीता को जब पूल से निकाला गया, उस वक्त वह बेहोश थीं और सांस नहीं ले पा रही थीं. उसके बाद उन्हें तुरंत टीम यूएसए के मेडिकल सेंटर भेजा गया.
अल्वारेज़, जो अपनी तीसरी विश्व चैंपियनशिप में भाग ले रही थी, के साथ पिछले साल स्पेन में ओलंपिक क्वालीफायर के दौरान इसी तरह की घटना हुई थी. तब भी उनके कोच एंड्रिया फुएंटेस ने उनकी जान बचाई थी. घटना के बाद, फ्यूएंट्स ने प्रेस को बताया कि अल्वारेज़ फिलहाल खतरे से बाहर हैं.