टीम इंडिया अपने एशिया कप अभियान की शानदार शुरुआत करने के बाद दुबई समुद्र तट पर एक ब्रेक लेने पहुंची. मेन इन ब्लू ने ब्रेक के दौरान कई वाटर एक्टिविटीज के मजे लिए.
बीसीसीआई द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में, गेंदबाज युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन को पैडलिंग करते देखा गया था, जबकि कप्तान रोहित शर्मा और उनके डिप्टी केएल राहुल कयाकिंग कर रहे थे. युजवेंद्र चहल के मुताबिक यह आइडिया हेड कोच राहुल द्रविड़ का था. चहल ने वीडियो में बताया, "यह हमारी छुट्टी का दिन था. इसलिए राहुल सर ने फैसला किया कि हम मज़ेदार एक्टिविटीज में हिस्सा लेंगे. आप देखेंगे कि कैसे हर कोई आनंद ले रहा है क्योंकि यह टीम बॉन्डिंग में मदद करता है."
विराट कोहली और सबसे वरिष्ठ भारतीय खिलाड़ी दिनेश कार्तिक को भारतीय टीम के अन्य सदस्यों के साथ वॉलीबॉल खेलते हुए देखा गया. रोहित शर्मा की टोली की अगली भिड़ंत सुपर फोर में पाकिस्तान-हांगकांग मुकाबले के विजेता से होगी.