World Hello Day 2023: हर साल 21 नवंबर को 'वर्ल्ड हेलो डे' मनाया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं ये हेलो शब्द आखिर आया कहां से और हम फोन पर हेलो ही क्यों बोलते हैं? आइये जानते हैं.
ऑक्सफोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी के अनुसार, हैलो शब्द पुराने जर्मन शब्द 'हाला' से बना है. ये शब्द पुराने फ्रांसीसी या जर्मन शब्द 'Hola' से इन्वेंट हुआ है. 'होला' का मतलब होता है 'कैसे हो'.
अब अगर बात करें कि फोन पर हेलो क्यों बोला जाता है तो यह थॉमस एडिसन की देन हैं. दरअसल, अलेक्जेंडर ग्राहम बेल (Alexander Graham Bell) ने टेलीफोन का अविष्कार किया और वह फोन पर सबसे पहले Ahoy बोलते थे.
लेकिन एक बार थॉमस एडिसन (Thomas Edison) ने Ahoy को गलत सुन लिया और 1877 में उन्होंने हैलो बोलने का प्रस्ताव रखा और तभी से अब तक भी जब फोन की घंटी बजती है तो कहते हैं हेलो.
यह भी देखें: World Diabetes Day 2023: सर्दियों में ये 5 चीज़ें खाएं डायबिटीज के मरीज, ब्लड शुगर लेवल रहेगा कम