Gol Dhana Ceremony: वैसे तो हिंदुओं में शादी से पहले कई तरह की रस्में निभाई जाती है, लेकिन गुजरात की एक परंपरा की ओर लोगों का ध्यान इन दिनों खूब जा रहा है, जिसे अनंत अंबानी की सगाई के दौरान अंबानी परिवार ने धूमधाम से मनाया था और इस रस्म को निभाने कई बॉलीवुड सेलेब्स भी पहुंचे थे.
गोल धना गुजराती ट्रेडिशन में ये एक प्री-वेडिंग सेरेमनी है, जिसमें मेहमानों को गुड़ और धनिया के बीज दिए जाते हैं.
ये रस्म कुछ इस तरह निभाई जाती है कि दुल्हन का परिवार दूल्हे के घर कुछ गिफ्ट्स और मिठाई लेकर जाता है. फिर लड़के और लड़की के परिवार एक-दूसरे को गुड़ और धनिया के बीज देते हैं. फिर कपल एक-दूसरे को अंगूठी पहनाता है. खास बात ये है कि ये पूरी रस्म लड़के के घर ही निभाई जाती है. रिंग पहनाने के बाद कपल 5 विवाहित महिलाओं से आशीर्वाद लेते हैं.
पिछले साल जनवरी में जब अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई होनी थी तब ये रस्म निभाई गई थी और इस रस्म में कई बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक जगत के कई दिग्गज शामिल हुए थे.
गुजराती हिंदू परिवारों के बीच काफी समय से चली आ रही परंपराओं में से एक है ये गोल धना रस्म. गुजराती परिवार आज भी इस रस्म को बड़े ही उत्साह और पारंपरिक तरीके से निभाता है.
मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की प्री वेडिंग गुजरात के जामनगर में हो रही है. ये आयोजन 1 से 3 मार्च 2024 तक चलेंगे, दोनों की शादी इसी साल जुलाई में होगी. इस समाराोह में देश ही नहीं बल्कि विदेश की बड़ी हस्तियां भी शामिल होने आ रही हैं. कार्यक्रम में रिहाना और अरिजीत सिंह समां बांधेंगे. मार्क जुकरबर्ग और बिल गेट्स जैसी बड़ी हस्तियां भी मेहमान होंगी.
ये भी देखें: Alternatives of cheese for vegans: पनीर खाना पसंद हैं लेकिन वीगन हैं तो ट्राई करें ये 5 ऑल्टरनेटिव्स