World Digestive Health Day 2023: विश्व पाचन स्वास्थ्य दिवस (World Digestive Health Day) हर साल 29 मई को डाइजेस्टिव डिस्ऑर्डर (Digestive Disorders) के बारे में जागरूकता बढ़ाने, बेहतर पाचन के लिए शिक्षा और रोकथाम को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है.
इस साल, वर्ल्ड गैस्ट्रोएंटरोलॉजी ऑर्गेनाइज़ेशन (World Gastroenterology Organisation) ने जो थीम दी है, वो है, Your Digestive Health: A Healthy Gut From the Start.
यह भी देखें: डिनर के बाद एक कप हर्बल चाय आपको दिलाएगी चैन की नींद और पाचन संबंधी समस्याओं में आराम
यह भी देखें: आयुर्वेद में इन चीजों को एक साथ लेने की है मनाही, डाइजेशन के लिए खतरा