World Blood Donor Day 2023: हर साल 14 जून को वर्ल्ड ब्लड डोनर डे मनाया जाता है. ये दिन ब्लड डोनेट (Blood Donate) करने के महत्व के बारे में जागरुकता (Awareness) फैलाने और ब्लड डोनर्स का शुक्रिया अदा करने के लिए मनाया जाता है.
World Blood Donor Day (विश्व रक्तदाता दिवस) का मुख्य उद्देश्य किसी जरूरतमंद की मदद करना है. खून की कमी होने के कारण किसी भी व्यक्ति का जीवन खतरे में पड़ सकता है. खून की कमी को दूर करने के लिए हर वर्ष करोड़ों लोग ब्लड डोनेट करते हैं, जो किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जान बचाने मे मदद करता है.
इस साल वर्ल्ड ब्लड डोनर डे 2023 कैंपेन का स्लोगन है, Give blood, give plasma, share life, share often.
यह भी देखें: करने जा रहे हैं ब्लड डोनेट? इन बातों का रखें खास ख्याल
ब्लड डोनेट करने से किसी ज़रूरतमंद की जान बचाई जा सकती है ये तो हम सभी जानते हैं. आइये आज इस ख़ास दिन पर जानते हैं कि ब्लड डोनर को रक्तदान करने से क्या फायदे हो सकते हैं.
1. ब्लड डोनेट करने से डोनर की हेल्थ पर पॉज़िटिव असर पड़ता है. रेगुलर ब्लड डोनेट करने से शरीर में आयरन के लेवल में कमी आती है, जिससे दिल संबंधी बीमारियां और कई तरह से कैंसर होने का ख़तरा कम होता है.
2. ब्लड डोनेट करने से नए ब्लड सेल्स बनते हैं, जो हमारे हेल्थ के लिए अच्छा होता है.
3. ब्लड डोनेट करने से पहले डोनर को हेल्थ चेकअप करवाना होता है. हेल्थ चेकअप में ब्लड प्रेशर, तापमान, हिमोग्लोबिन और संक्रामक बीमारी का चेकअप किया जाता है. अगर चेकअप में किसी भी बीमारी का पता चलता है तो व्यक्ति समय पर अपना इलाज करवा सकता है.
4. ब्लड डोनेट करने से इमोशनल सैटिस्फैक्शन होती है कि आपके ब्लड डोनेट करने से किसी इंसान की जान बचाई जा सकेगी.
यह भी देखें: ब्लड डोनेशन को लेकर अपनी सारी शंकाओं को करें दूर, दें जीवनदान