पेरेंट्स के Genes का असर बच्चों के आदतों और दूसरी चीज़ों पर तो पड़ता ही है पर क्या उसका प्रभाव बच्चों के एजुकेशनल यानि शैक्षणिक सफलता पर पड़ता है? इसी को लेकर हाल ही में हुई एक स्टडी में खुलासा हुआ है.
यह भी देखें: Pregnancy: प्रेगनेंसी में अधिक कोलीन के सेवन से बढ़ती है बच्चे की दिमागी क्षमता
American Journal of Human Genetics में छपी स्टडी के मुताबिक, एक बच्चे की एजुकेशन सक्सेस उनके माता-पिता के उन जींस पर काफी निर्भर करती है जो विरासत में मिले हैं और साथ ही जो विरासत में नहीं मिले हैं.
इस स्टडी के लिए रिसर्चर्स ने कई देशों में की गई 12 स्टडीज़ की समीक्षा की और उनका विश्लेषण किया. रिसर्चर्स ने स्टडी के लिए पॉलिजेनिक स्कोरिंग (Polygenic scoring) नाम के तरीके का इस्तेमाल किया जो बहुत से माता-पिता और बच्चे के जोड़े में एजुकेशन रिसीविंग पर बहुत से आनुवांशिक रूपों को प्रभावित करती है.
यह भी देखें: क्या गरीबी का बच्चों के मानसिक विकास पर पड़ता है असर? जानिये क्या कहती है रिसर्च
स्टडी के निष्कर्षों में सामने आया कि एक बच्चे को विरासत में मिले जीन से उनकी शिक्षा में मिलने वाली उपलब्धियों में योगदान मिलता है. इसके साथ रिसर्चर्स ने ये भी पाया कि आनुवांशिक पोषण का भी बच्चों की शिक्षा की सफलता पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ता है
यह भी देखें: क्या आपका बच्चा भी स्क्रीन के सामने बिताता है बहुत ज़्यादा वक़्त? उसके विकास पर पड़ सकता है असर