Eating Disorder: क्या आपको कभी चॉक (chalk craving), मिट्टी, बर्फ या रबड़ खाने का मन करता है? या फिर क्या आप कभी किसी ऐसे व्यक्ति से मिले हैं जिनको इन चीज़ों को खाने की इच्छा होती हो? अगर हां, तो हम आपको बता दें कि ये एक ईटिंग डिसऑर्डर है, जिसे 'पिका' (Pica) के नाम से जाना जाता है.
यह भी देखें: Overeating: इस तरीके से परोसे खाना, फिर कभी नहीं खाएंगे आप ज़रूरत से ज़्यादा
हाल ही में, हार्मोन एक्सपर्ट, सिमरन चोपड़ा ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि जो लोग आयरन या ज़िंक (iron and zinc) की कमी से पीड़ित होते हैं, उनमें इस तरह की असामान्य क्रेविंग होती है.
हालांकि, डॉक्टर से बात करके और शरीर की आवश्यकता के अनुसार सप्लीमेंट्स लेकर इसका इलाज किया जा सकता है. कुछ मामलों में मनोचिकित्सक से सलाह लेने से भी मदद मिलती है, अगर पिका एक मनोरोग संबंधी समस्या है.