Loneliness Age Faster: उदासी, अकेलापन और डिप्रेशन (depression) मेंटल हेल्थ (mental health) पर तो असर डालते ही हैं लेकिन एजिंग-यूएस के जर्नल में पब्लिश एक स्टडी (study) की माने तो इससे स्मोकिंग (smoking) करने से ज़्यादा जल्दी उम्र बढ़ती है.
इस स्टडी के लिए रिसर्चर्स ने 11,914 से ज़्यादा लोगों का ब्लड टेस्ट और बायोमेट्रिक डेटा जांचने के लिए एक डीप लर्निंग "एजिंग क्लॉक" का इस्तेमाल किया जिसमें सामने आया कि मेंटल हेल्थ की वजह से बायोलॉजिकल एजिंग होने लगती है.
स्टडी के अनुसार, सिर्फ अकेलापन ही नहीं बल्कि बाकी मनोवैज्ञानिक कारण जैसे निराशा, खराब नींद और डर भी तेज़ी से उम्र बढ़ाने का कारण बन सकते हैं.