Neena Gupta Suji Cheela Recipe: ब्रेकफास्ट में खा सकते हैं ये चीला, जानें आसान रेसिपी

Updated : Mar 14, 2024 09:26
|
Editorji News Desk

नीना गुप्ता ने हाल ही में अपने फैंस के साथ घर पर बने सूजी चीले की रेसिपी शेयर की है, जो आयरन और विटामिन बी जैसे न्यूट्रियंट्स से भरपूर ब्रेकफास्ट है.

चीले की न्यूट्रिशनल वैल्यू बढ़ाने के लिए इसमें पालक, टमाटर, गाजर और शिमला मिर्च जैसी सीज़नल सब्जियां मिला सकते हैं. आप भी इस चीले को नाश्ते में खा सकते हैं, क्योंकि इसमें कम कैलोरी होती है और यह आसानी से डाइजेस्ट हो जाता है. इसके अलावा, यह चीला वेट मैनेंजमेंट में भी मदद कर सकता है.

सूजी चीला कैसे बनाएं?

  • सूजी चीला बनाने के लिए एक बाउल में सूजी, दही और पानी को मिलाकर सभी चीजों का थिक पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को 10-15 तक छोड़ दें. 
  • अब बैटर की कंसिस्टेंसी चेक करें. इस बात का ध्यान रखें कि यह बैटर ज्यादा पतला नहीं होना चाहिए. अगर बैटर थिक है, तो इसमें पानी डाले. 
  • अब इस बैटर में प्याज, हरी मिर्च , हरा धनिया, नमक, जीरा और हल्दी पाउडर डालकर, सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें. 
  • एक नॉन-स्टिक कड़ाही या तवे को मीडियम हीट पर गर्म करें. अब इसमें थोड़ा- सा घी या तेल डालें. 
  • अब एक कलछी से बैटर को तवे पर डालकर अच्छे से फैला लें.
  • अब चीले के किनारों के चारों ओर थोड़ा सा तेल या घी छिड़कें और इसे मीडियम हीट पर 2-3 मिनट तक पकाएं, जब तक कि निचला भाग सुनहरा भूरा न हो जाए.
  • अब चीले को पलटें और दूसरी तरफ से भी 2-3 मिनट तक पकाएं. 
  • लीजिए बन गया टेस्टी और हेल्दी चीला. 
  • इस चीला को आप ग्रीन चटनी या सॉस के साथ खा सकते हैं. 

यह भी देखें: Snack for Kids: छोटे बच्चों के लिए बनाएं हेल्दी और टेस्टी स्नैक, बार-बार मांगेंगे बच्चे

Neena Gupta

Recommended For You

editorji | लाइफ़स्टाइल

Egg Recipe: अदिति राव हैदरी ने शेयर की अंडे की ये स्पेशल रेसिपी, ब्रेकफास्ट के लिए है परफेक्ट

editorji | लाइफ़स्टाइल

Jackfruit Day 2024: पहली बार इस आइलैंड में की गई थी कटहल उगाने की कोशिश, यहां से लिया गया फल का नाम

editorji | लाइफ़स्टाइल

गुजराती रस्म के लिए राधिका ने पहना पिंक बांधनी लहंगा, खूबसूरती देख रह आप भी हो जाएंगे कायल

editorji | लाइफ़स्टाइल

अनंत और राधिका की शादी की रस्म में ईशा और श्लोका का दिखा ट्रेडिशनल लुक, चुराई लाइमलाइट

editorji | लाइफ़स्टाइल

Ashadha Gupt Navratri 2024: जानें गुप्त नवरात्रि में किस वाहन पर सवार होकर आएंगी माता रानी