G20 Summit: G20 समिट के लिए भारत आए विदेशी मेहमानों की खातिरदारी में कोई कमी नहीं छोड़ी गई. उनके रहन-सहन से लेकर खाने-पीने तक पूरी व्यवस्था का पूरा ख्याल रखा गया. राष्ट्रपति मुर्मू द्वारा शनिवार को मेहमानों को जो लंच और डिनर परोसा गया वो भारत के जाने माने शेफ्स द्वारा बनाया गया था. जिनमें कुणाल कपूर, अजय चोपड़ा और अनाहिता धोंडी भंडारी शामिल हैं.
इन तीनों ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर अपने एक्सपीरिएंस के बारे में बताया, कुणाल कपूर ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह खाना बनाते, सर्व करते और बातचीत करते नज़र आ रह हैं. साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'सचमुच एक अविश्वसनीय अनुभव! खाना पकाने, दुनिया भर के सबसे सम्मानित लोगों के साथ बातचीत करना. यह दिन ढेर सारी खुशियों से भरा रहा. मैं इतने महान आयोजन का हिस्सा बनकर अभिभूत महसूस कर रहा हूं.'
दूसरी ओर शेफ अजय चोपड़ा ने वीडियो शेयर कर बताया कि उन्होंने रागी और ज्वार से ठेकुआ बनाया, जिसे उन्होंने लेमन कर्ड के साथ गार्निश किया. साथ ही 'उन्होंने कैप्शन में लिखा G20 समिट की फर्स्ट लेडीज़ के लिए खाना बनाना सम्मान की बात है'.
इसके साथ ही शेफ अनाहिता धोंडी ने भी एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह खाना बनाते हुए नज़र आ रही है. साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा 'मिलेट और पारसी खाने को दुनिया भर तक पहुंचा रहे हैं'.
यह भी देखें: G20 Summit Special Menu: चांदनी चौक की चाट से बिहार की लिट्टी चौखा तक, जानिए जी20 का फ़ूड मेनू