Garlic Lemon Coriander Maggi: आजकल 2 मिनट में तैयार मैगी नहीं बल्कि एक बेहद अलग और टेस्टी मैगी का क्रेज लोगों में खूब देखने को मिल रहा है. इसका यूनिक रेसिपी का नाम है गार्लिक लेमन कोरिएंडर मैगी. तो अगर आप भी नॉर्मल मैगी खा-खाकर बोर हो गए हैं. तो ट्राई कीजिए मैगी नूडल्स की एकदम अलग और टेस्टी रेसिपी. चलिये बिना देर किए जान लेते हैं लहसून, धनिया पत्ता और नींबू से तैयार इस वायरल रेसिपी के बारे में
उबले हुए मैगी नूडल्स
½ कप हरा कटा धनिया
3 लहसून की कलियां
1 कटी हरी मिर्च
½ कटा प्याज
1 छोटा चम्मच मैगी मैजिक मसाला
½ नींबू
नोट: आप चाहें तो रेसिपी में मसाला, तीखा और खट्टापन अपने स्वाद के हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं. .
यह भी देखें: Raw Banana Peel Chutney: कच्चे केले के छिलके को फेंकिए नहीं, बनाइये इसकी बेहद टेस्टी चटनी, यहां है रेसिपी