Priyanka Chopra Face Mask: बॉलीवुड (Bollywood) से हॉलीवुड (Hollywood) तक का सफर करने वाली प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) किसी डीवा से कम नहीं हैं और वह अपने स्टाइलिश अवतार से हमें हैरान करने से कभी नहीं चूकतीं. चाहे वह उनका देसी नुस्खा हो या उनके स्टाइलिंग टिप्स, फैंस प्रियंका को खूब पसंद करते हैं.
कुछ साल पहले, प्रियंका ने सन टैन हटाने (Sun Tan Remove) के लिए अपना सीक्रेट नुस्खा शेयर किया था. वह स्टोर से खरीदे गए उबटन (Ubtan) के बजाय घर पर बने उबटन का इस्तेमाल करती हैं. यह होममेड मास्क प्रियंका की मां बनाया करती थीं, और अब एकटर ने भी इसे अपनी स्किन की देखभाल के लिए अपने स्किन केयर रुटीन में शामिल कर लिया है.
अगर आप भी प्रियंका के नुस्खे से सन टैन हटाना चाहते हैं तो आप ये रेसिपी फॉलो कर सकते हैं.
इस फेस मास्क को बनाने के लिए आपको 2 बड़े चम्मच साबुत गेहूं का आटा, 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर, 4-5 बूंद नींबू का रस, 1 बड़ा चम्मच फुल क्रीम दही, 4-5 बूंद गुलाब जल चाहिए.
एक साफ कटोरे में साबुत गेहूं का आटा, एक चुटकी हल्दी और नीबू के रस की कुछ बूंदें डालें. इसके बाद सादा दही डालें और सभी सामग्री को अच्छी तरह मिला लें. मास्क की कंसिस्टेंसी को बैलेंस करने के लिए, रोज़ वॉटर की कुछ बूंदें डालें और फिर से मिलाएं.
एक बार मास्क तैयार हो जाए तो इसे अपने फेस पर लगाने के लिए अपनी उंगलियों या ब्रश का इस्तेमाल करें. ध्यान रखें कि इसे 15-20 मिनट तक लगा रहने दें और सूखने के बाद ही इसे धो लें. आप मास्क के सूखने पर उसे रगड़ भी सकते हैं. इससे चेहरे के अनचाहे बालों से भी छुटकारा मिल सकता है.
यह भी देखें: Saba Azad Hair Secret: मिल गया सबा आज़ाद के खूबसूरत बालों का राज़, आपके किचन में ही रखा है