Mushroom: क्या मशरूम भी आपस में बातचीत करते हैं. अब आप ये सोच रहे होंगे कि ये कैसा सवाल है. तो हैरानी छोड़िये हम बताते हैं. दरअसल, हालही में हुए एक रिसर्च में ये सामने आया है कि मशरूम ना सिर्फ आपस में बात कर सकते हैं बल्कि उनकी 50 शब्दों की डिक्शनरी भी होती है.
यह भी देखें: Mushroom Leather: अब खाने के अलावा पहनने के भी काम आएगा मशरूम, वैज्ञानिकों ने बनाया खास वीगन लेदर
यूनिवर्सिटी ऑफ द वेस्ट ऑफ इंग्लैंड ओर से की गई रिसर्च को रॉयल सोसाइटी ओपन साइंस में छापा गया है. रिसर्चर्स के मुताबिक, मशरूम की इलेक्ट्रिकल इम्पल्सेज (Electrical Impulses) इंसानी भाषा की तरह हो सकती हैं. इस रिसर्च में एनोकी, स्प्लिट गिल, घोस्ट और कैटरपिलर फंगी इन 4 प्रकार की मशरूम की इलेक्ट्रिक एक्टिविटी की स्टडी की गई.
यह भी देखें:मशरूम खाने को लेकर हैं कंफ्यूज़्ड? इन 5 कारणों से दूर होगी Mushrooms को लेकर आपकी दूविधा
इलेक्ट्रिक एक्टिविटी पैटर्न का विश्लेषण कर ये निष्कर्ष निकाला गया कि मशरूम आपस में मौसम और आने वाले खतरों के बारे में बात करते हैं, साथ ही अपने दुख और परेशानी भी शेयर करते हैं. हालांकि, रिसर्चर्स का ये भी मानना है कि इलेक्ट्रिक एक्टिविटी को लैंग्वेज कहना ठीक नहीं है इसीलिए इसपर और ज्यादा रिसर्च की ज़रूरत है.
यह भी देखें: विटामिन D का पावरहाउस है मशरूम, जानिये इसके फायदे