Swimsuit: गर्मियों में कई परेंट्स अपने बच्चों को स्विमिंग स्कूल भेजते हैं लेकिन अपने बच्चों के स्विमसूट की शॉपिंग (shopping) करने से पहले ये बात ज़रूर जान लें.
स्विमिंग इंस्ट्रक्टर निक्की स्कार्नाती (Nikki Scarnati) ने हाल ही में टिकटॉक (tik-tok)पर माता-पिता को चेतावनी देते हुए एक वीडियो शेयर किया कि उनके बच्चों के लिए पानी के रंग से मेल खाने वाले स्विमसूट ना खरीदें. इससे किसी भी दुर्घटना की स्थिति में उन्हें बचाने में मुश्किल हो सकती है.
उनकी इस वीडियो में उनकी बेटी नीले रंग के स्विमसूट में स्विमिंग करती नज़र आ रही है. भले ही उसका सिर पानी की सतह पर दिखाई दे रहा हो, लेकिन उसके स्विमवीयर का नीला रंग पानी के नीले रंग में इस तरह मिल रहा है कि दूर से किसी के लिए भी उसे नोटिस करना मुश्किल हो सकता है. वीडियो को 4.6 मिलियन से ज़्यादा बार देखा जा चुका है और इसे पेरेंट्स से पॉज़िटिव रिएक्शन मिल रहे हैं.
यह भी देखें: Travel Skin Care Tips: ट्रैवल करते समय अपने बैग में ज़रूर रखें ये तीन चीज़ें, स्किन एक्सपर्ट ने दी सलाह