Weather Forecast: भारत के कई हिस्से भीषण गर्मी (heat wave in india) की चपेट में हैं. कई हिस्सों में तो तापमान (temperature) ने 47 डिग्री का आंकड़ा पार कर लिया है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के बांदा (Banda) में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 47.4 डिग्री सेल्सियस और राजस्थान के श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar) में अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजस्थान, पंजाब, जम्मू और कश्मीर, दिल्ली में पारा 46 डिग्री के पार चला गया है. उधर, मौसम विभाग (IMD) ने अनुमान जताया है कि आने वाले चार-पांच दिनों तक तापमान काफी अधिक रहने वाला है.
मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली में रविवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने, हल्की बारिश और धूल भरी आंधी के साथ 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, जिससे गर्मी से अस्थायी राहत मिल सकती है. वहीं 30 अप्रैल से 2 मई तक बिहार के कई हिस्सों में आंधी-पानी की संभावना व्यक्त की गई है. IMD के अनुसार, 2 मई तक पश्चिमी राजस्थान में हीट वेव की स्थिति बनी रहने वाली है. इसके अलावा, मध्य प्रदेश, विदर्भ जैसे इलाकों में पांच दिनों तक हीट वेव की कंडीशन बरकरार रहेगी.
यह भी पढ़ें: Summers in India: गर्मी का ब्रेकफेल, भारत में होगा 52 डिग्री का टॉर्चर?
वरिष्ठ वैज्ञानिक आर के जेनामणि ने कहा कि राजस्थान, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में दो मई से चार मई के बीच हल्की बारिश और गरज के साथ बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 36 डिग्री से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.