कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम अडानी पर हमला किया. राहुल ने लंदन के एक अखबार की रिपोर्ट का हवाला देते हए कहा कि अडानी ने 32 हजार करोड़ का घोटाला किया है. फाइनेंशियल टाइम्स की खबर दिखाकर राहुल ने आरोप लगाया कि ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री मोदी का संरक्षण प्राप्त है.
अब इसी पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल का बयान आया है. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा, "जनता याद रखेगी मोदी जी द्वारा दिया गया सीधा प्रत्यक्ष लाभ और राजीव गांधी का वह बयान कि वे 100 पैसे भेजते हैं तो 15 पैसा पहुंचता है... यह खीझ इस बात की है कि गरीब आदमी इसे(PM मोदी के कार्यों) याद रखेगा इस बेमतलब की बात को नहीं, राहुल गांधी को न कभी ज़मीनी सच्चाई समझ आई और न आ पाएगी."