Top 10 News Today: editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर टॉप 10 खबरें..
चार दिनों में तीसरी बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से जनता पर महंगाई की मार पड़ी है. दिल्ली में पेट्रोल-डीजल में 80 पैसे प्रति बढ़ोतरी होने के बाद पेट्रोल की कीमत 97.81 रुपये जबकि डीजल की कीमत 89.07 रुपये हो गई है.
गुरुवार को चीन के विदेश मंत्री वांग यी नई दिल्ली पहुंचे. वांग विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से मुलाकात करेंगे. हाल ही में कश्मीर पर उनके दिए बयानों से विवाद हुआ था.
लखनऊ में गुरुवार को हुई विधायक दल की बैठक में योगी को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
साल 2022 के लिए संयुक्त राष्ट्र ने भारत के वृद्धि दर के अनुमान को 6.7 प्रतिशत से घटाकर 4.6 प्रतिशत कर दिया है. एक रिपोर्ट में कहा गया कि यूक्रेन में चल रहे युद्ध की वजह से भारत को होने वाली ईंधन की आपूर्ति प्रभावित हो सकती है जिससे कीमतों में उछाल होगा.
धामी सरकार ने उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता को लेकर कमेटी बनाने का फैसला किया है. धामी बोले कि हमारी समृद्ध सैन्य विरासत है और वह दो-दो अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से भी लगा है, ऐसे में जरूरी है कि उत्तराखंड में एक ऐसा कानून होना चाहिए जो सभी के लिए समान हो.
गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस के एक स्थानीय नेता को बीरभूम हत्याकांड मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मालूम हो कि रामपुरहाट गईं ममता बनर्जी ने पुलिस को टीएमसी के सहयोगियों सहित बीरभूम हत्याकांड के सभी संदिग्धों को पकड़ने का आदेश दिया था.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि दिल्ली में बीजेपी The kashmir Files का प्रमोशन बंद करे. अगर वाकई निर्देशक लोगों को कश्मीरी पंडितों का दर्द दिखाना चाहते हैं तो वह फिल्म को यूट्यूब पर डाल दें, पूरा भारत इसे देख लेगा.
शुक्रवार को लोकसभा में दिल्ली के तीनों नगर निगमों को एक करने वाला पेश किया जाएगा. गृहमंत्री अमित शाह इस बिल को पेश करेंगे. इससे पहले केंद्रीय कैबिनेट की तरफ से इस प्रस्ताव को मंजूरी मिली थी.
CSK का नया कप्तान चुने जाने पर रवींद्र जडेजा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वो ज्यादा चिंतित नहीं हैं, क्योंकि माही अभी भी मैदान पर उनके साथ होंगे और वह हर वक्त उनकी मदद ले पाएंगे.
ब्रसेल्स में नाटो शिखर सम्मेलन के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में अगर रूस रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल करता है तो NATO इसका जवाब देगा.
रूस-यूक्रेन युद्ध की पूरी टाइमलाइन, 30 दिन, 30 तस्वीरें 3 मिनट