Solan Parwanoo Ropeway Accident: हिमाचल के सोलन में 11 जिंदगियां कई घंटों तक हवा में लटकी रहीं. दरअसल, यहां परवाणू टिंबर ट्रेल (यानी केबल कार रोपवे) में तकनीकी दिक्कत आ गई थी. जिसके बाद साढ़े तीन घंटे की जद्दोजहद के बाद रोपवे में फंसे 11 पर्यटकों को रेस्क्यू किया गया. मौसम खराब होने की वजह से बचाव कार्य में दिक़्कत आई. लेकिन टिंबर ट्रेल रिसोर्ट की टीम और पुलिस प्रशासन ने साढ़े चार बजे के करीब रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया.
ये भी पढ़ें| Agnipath Recruitment Notification: अग्निवीर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, जुलाई से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने कहा कि यात्रियों से भी निवेदन है कि वो खुद भी अपनी सुरक्षा की ज़िम्मेदारी लें और ऐसी जगहों पर जाने से परेहज करें जहां जाने में खतरा है.