Himachal Snowfall: हिमाचल प्रदेश में लाहौल-स्पीति के लोसर गांव मौसम की पहली बर्फबारी देखने को मिली है. गांव में बर्फीले मौसम के बीच बर्फ बरस रही है. न्यूज एजेंसी ANI ने ताजा बर्फबारी का वीडियो जारी किया है. बर्फबारी के बाद इलाके में पारा तेजी से लुढ़क गया है.
वहीं, बर्फबारी की वजह से मनाली- लेह मार्ग दारचा के पास बंद हो गया है. शुक्रवार देर रात हुई बर्फबारी के बाद दारचा- सरचू- लेह मार्ग पर यातायात प्रभावित है.
वहीं लाहौल घाटी के कोकसर क्षेत्र में बर्फ के हल्के फाहे और निचले क्षेत्रों में हल्की बारिश देखने को मिली. रोहतांग दर्रा, सरचू, बारालाचा, शिंकुला, जिंगजिंगबार समेत तमाम ऊंची चोटियों में बर्फबारी हुई है.
यहां भी क्लिक करें: Weather Update 30 Sept 2023: मौसम ने लिया यू टर्न तो टूटा 14 सालों का रिकॉर्ड, दिल्ली में बढ़ने लगी ठंड
मौसम की पहली बर्फबारी ने जहां मौसम को बिगाड़ा है. वहीं ठंड की दस्तक ने पर्यटकों के आने के दरबाजे भी खोल दिए हैं. हिमाचल में बर्फबारी की इंतजार में बैठे सैलानी जरूर इससे खुश हैं और आने वाले दिनों में जैसे-जैसे बर्फबारी बढ़ेगी. सैलानियों की भीड़ भी प्रदेश में बढ़ने लगेगी.
हालांकि पर्यटकों के आगमान को लेकर हिमाचल सतर्क है. क्योंकि हाल में आई आपदा के बाद से मनाली समेत कई इलाकों में मरम्मत का कार्य चल रहा है.