कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों यूरोप के तीन देशों के दौरे पर हैं. आज राहुल ने बेल्जियम के ब्रसेल्स प्रेस क्लब में अंतरराष्ट्रीय मीडिया को संबोधित किया और इसी दौरान राहुल गांधी ने जी 20 सम्मेलन पर भी बात की. अंतरराष्ट्रीय मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, "जी20 बातचीत के लिहाज से बेहद अहम है. भारत इसकी मेजबानी कर रहा है ये गर्व की बात है." इस दौरान उन्होंने मल्लिकार्जुन खरगे को जी20 की मीटिंग में नहीं बुलाने को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "ये बताता है कि आप देश की 60 फीसदी जनता के नेता को तवज्जो नहीं देते."आपको बता दें कि दिल्ली में जी-20 समिट शुरू होने में कुछ ही घंटे बाकी हैं, जी-20 के डिनर में मौजूदा कैबिनेट, विदेशी प्रतिनिधि सांसदों और मंत्रियों के अलावा देश के कुछ पूर्व वरिष्ठ नेता भी शामिल होने वाले हैं.
वहीं राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को शनिवार यानि 9 सितंबर को राष्ट्रपति द्वारा आयोजित डिनर के लिए आमंत्रित नहीं किया गया है