Rahul Gandhi Marriage: राहुल गांधी की शादी को लेकर अक्सर सवाल पूछे जाते रहे हैं. लकिन इस बार खुद सोनिया गांधी से महिलाओं ने यह सवाल कर दिया. हालांकि सोनिया ने जो जवाब दिया उसे उनकर आप भी चौंक जाएंगे.
दरअसल, शनिवार को सोनिया गांधी के आवास पर सोनीपत की महिला किसानों की महफिल जमा हुई. सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी महिला किसानों के साथ बैठे, तो तमाम चर्चाओं के साथ ही जमकर हंसी मजाक का दौर भी चला.
महिला किसानों ने सोनिया गांधी के साथ में बैठकर खाना खाया और उन्हें पकड़कर अपने साथ डांस भी करवाया. इस दौरान एक मजेदार वाकया हुआ, जब सोनिया गांधी की बगल में बैठी एक महिला किसान ने उनसे धीरे से कह दिया कि अब राहुल की शादी कराइए. महिला किसान का राहुल की शादी की बात छेड़ना था कि सोनिया गांधी ने फटाक से जवाब दिया और कहा कि अरे आप लड़की ढूढ़ो ना.
गौरतलब है कि बीते 23 जून को बिहार की राजधानी पटना में हुई गैर एनडीए दलों की बैठक में राजद प्रमुख लालू यादव भी राहुल गांधी की शादी को लेकर बोल चुके हैं. उन्होंने राहुल गांधी से कहा था कि अभी भी समय नहीं गुजरा है. शादी कर लीजिए और हम बारात चलेंगे. लालू यादव ने यह भी कहा था कि आपकी मां कहती थीं कि मेरी बात नहीं मानता है. आप ही शादी के लिए मनाइए.