Rahul Gandhi US Vist: दस दिवसीय यात्रा पर अमेरिका (America) पहुंचे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस और बीजेपी (Congress-BJP) में जंग छिड़ गई है. दरअसल, सैन फ्रांसिस्को (San Francisco) में राहुल गांधी के कार्यक्रम में खालिस्तानी समर्थकों ने नारे लगाए, जिसका जवाब राहुल गांधी ने मोहब्बत की दुकान खोलो कह कर दिया. लेकिन इसके बाद बीजेपी आईटी सेल के अध्यक्ष अमित मालवीय ने राहुल गांधी के कार्यक्रम की एक क्लिप ट्वीट करते हुए कहा कि अमेरिका में 1984 के सिख नरसंहार के लिए राहुल गांधी को घेरा गया...ऐसी नफ़रत की आग लगायी थी, जो अब तक नहीं बुझी.
सुप्रिया श्रीनेत ने बीजेपी को दिया जवाब
इसके जवाब में कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत सामने आ गईं. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि अमित मालवीय, तुम राहुल गांधी की खिलाफत करने के लिए खालिस्तान का समर्थन करने वालों का साथ क्यों दे रहे हो? तुम्हारे अंदर भारत को तोड़ने की चाह क्यों है? वैसे आगे सुनते तो देखते कि कैसे उन खालिस्तान की चाह रखने वालों का जवाब 'भारत जोड़ो' के नारे लगा कर लोगों ने ही दे दिया. एक बार तुम भी तिरंगा हाथ में लेकर जोर से बोलो ‘जोड़ो-जोड़ो, भारत जोड़ो’ यकीन मानो - तुम्हारे जैसे देशद्रोही को भी अच्छा लगेगा.