राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा तेलंगाना के दौरे पर हैं. राहुल गांधी ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए 'सत्तारूढ़ दल भारत राष्ट्र समिति पर हमला बोला. मुलुगु में चुनावी रैली के दौरान राहुल गांधी ने केसीआर, एआईएमआईएम और बीजेपी पर निशाना साधते हुए तीनों को एक ही बताया. राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना में चुनावी मुकाबला सिर्फ बीआरएस और कांग्रेस के बीच हो रहा है.
ये भी देखें: Telangana elections 2023: तेलंगाना पहुंचे राहुल-प्रियंका, रामप्पा मंदिर में की पूजा-अर्चना
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बीजेपी को परे कर दिया है यानी उसको हरा दिया है. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए यह भी आरोप लगाए कि वो चाहती है यहां पर बीआरएस चुनाव में जीते. राहुल ने कहा कि दोनों (बीआरएस-बीजेपी) एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं.