कांग्रेस नेता राहुल गांधी 2 दिवसीय मिजोरम दौरे पर हैं. ऐसी दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मंगलवार को स्कूटर की सवारी की. इस दौरान वो स्कूटर के पीछे बैठे देखे गए. न्यूज़ एजेंसी ANI ने आइजोल में स्कूटर के पीछे की सीट पर बैठे राहुल गांधी की तस्वीरें और वीडियो को साझा किया है.
आपको बता दें कि मिजोरम में राहुल गांधी आगामी 7 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपने नेताओं के लिए प्रचार कर रहे हैं. उन्हें पार्टी नेताओं और स्थानीय मीडिया से मिलने के लिए स्कूटर पर आइजोल क्लब पहुंचे. राहुल गांधी स्कूटर से ही मिजोरम के पूर्व मुख्यमंत्री ललथनहावला के आवास पर भी पहुंचे.
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi In Mizoram: वंशवाद से जुड़े सवाल पर भड़के राहुल गांधी, पूछा- अमित शाह का बेटा क्या करता है?