कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को मोदी सरनेम मानहानि केस (defamation case) में सूरत की कोर्ट (Surat Court) ने दो साल की सजा सुनाई है. ऐसे में ये जानना जररी हो जाता है कि आखिर क्या है मानहानि का ये पूरा केस?
दरअसल बात 2019 के लोकसभा चुनाव की है. कर्नाटक के कोलार (Kolar in Karnataka) की एक चुनावी रैली (election rally) में राहुल ने अपने भाषण में कहा था- सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है ? चाहे वह ललित मोदी हो या नीरव मोदी हो चाहे नरेंद्र मोदी. नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेंद्र मोदी अभी और ढूढेंगे तो और भी नाम निकल जाएंगे.
पूर्णेश मोदी ने किया था राहुल पर केस
राहुल के भाषण के इसी अंश पर सूरत पश्चिम के विधायक पूर्णेश मोदी ने उनके खिलाफ केस कर दिया. पूर्णेश का कहना था कि राहुल गांधी ने हमारे समाज को चोर कहा था। चुनावी सभा में हमारे खिलाफ आरोप लगाए गए, जिससे हमारी और समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची. हालांकि बाद में खुद राहुल गांधी ने साफ किया कि उनकी मंशा गलत नहीं थी.