पंजाब की भगवंत मान सरकार ने अजनाला वासियों को बड़ी ख़ुशख़बरी दी है. जिसके तहत 66 के.वी. ग्रिड को 220 के.वी. ग्रिड में परिवर्तित किया जाएगा और जिस पर लगभग 35 करोड़ रुपए की लागत आएगी और इसके अलावा अजनाला निर्वाचन क्षेत्र में की 25 करोड़ की लागत से बिजली के खंभों की लंबाई को 11 मीटर किया जाएगा. इस विषय में मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि 1968 से बने 66 केवी ग्रिड को 220 केवी ग्रिड में परिवर्तित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 55 साल पहले बना यह ग्रिड आबादी के हिसाब से लोगों को बिजली मुहैया कराता था, लेकिन इतने लंबे समय के बाद कई कांग्रेस और अकाली सरकारों ने राज किया, लेकिन इस ग्रिड की सुध नहीं ली.
ये भी पढ़ें: Punjab की नई Governor बनेंगीं पूर्व महिला I.P.S. किरण बेदी, बीजेपी प्रवक्ता का दावा
उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले हमारी सरकार ने लोगों को निरंतर बिजली आपूर्ति का वायदा किया था, जिसे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने 35 करोड़ रुपए की लागत से 220 केवी ग्रिड बनाने की मंजूरी दे दी है.धालीवाल ने कहा कि पहले चक डोगरा, गगोमहल, रामदास और दयाल भारंग 66 केवी ग्रिड फतेहगढ़ चूड़ीआ से बिजली पर चल रहे थे जो अब अजनाला से बिजली प्राप्त करके 115 गांवों को बिजली सुविधा प्रदान करेंगे. लोड में कमी आएगी और लोगों को बिजली कटौती से राहत भी मिलेगी.