Why Prashant Kishor could not join Congress? एक समय खबर आई थी कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं, लेकिन नहीं हो पाए. अब पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने इसको लेकर जवाब दिया है. उन्होंने NDTV को बताया कि इसके पीछे कई कारण थे. प्रियंका ने साफ कहा कि कुछ कारण हमारी ओर से थे, तो कुछ कारण उनकी ओर से थे. मोटे तौर पर कुछ मुद्दों पर सहमति नहीं बन पाई और कुल मिलाकर यह हो नहीं पाया. हालांकि प्रियंका गांधी ने इसपर खुलकर कुछ नहीं कहा.
UP में CM फेस वाले बयान से पलटीं प्रियंका गांधी, बोलीं- मैं चिढ़ गई थी...
बीते साल प्रशांत किशोर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. वो राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से भी मिले थे. जिसके बाद से ये अटकलें लगाई जाने लगी थी कि पीके कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.