UP Politics: साल 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. खबर है कि अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट (Amethi and Rae Bareli Lok Sabha Seats) पर गांधी परिवार ही चुनाव लड़ना चाहता है. कांग्रेस पार्टी (Congress) के जिम्मेदार पदाधिकारियों की मानें तो ये दोनों सीटें गांधी परिवार अपने पास ही रखेगा. अमर उजाला की खबर के मुताबिक सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के चुनाव न लड़ने पर रायबरेली से प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) भाग्य आजमाएंगी. वहीं राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का अमेठी से उतरना भी करीब-करीब तय माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Budget session: राहुल गांधी के बयान पर संसद में हंगामा! राजनाथ सिंह बोले- देश को बदनाम किया
दरअसल साल 2019 के आम चुनाव में राहुल गांधी अमेठी से हार गए थे और BJP की स्मृति ईरानी (Smriti Irani) चुनाव जीत हुई थीं. वहीं कांग्रेस के रायपुर अधिवेशन में सोनिया ने कहा था कि भारत जोड़ो यात्रा मेरी राजनीतिक पारी का अंतिम पड़ाव हो सकती है.