2024 लोकसभा चुनाव (2024 Lok Sabha Elections) को लेकर विपक्षी एकता की कवायद के बीच कांग्रेस (Congress) और ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) की पार्टी टीएमसी (TMC) आमने-सामने आ गई है. दरअसल राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मेघालय (Meghalaya) में एक चुनावी सभा (Election Rally) के दौरान टीएमसी को बीजेपी का करीबी बताया था, जिसके बाद टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने राहुल पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का विरोध करने में कांग्रेस विफल रही है. ऐसे में अक्षमता, अप्रासंगिकता और असुरक्षा ने राहुल को उन्माद की स्थिति में डाल दिया है. उन्होंने कहा कि इस लॉजिक से तो बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में जब कांग्रेस ने 92 सीटों पर चुनाव लड़ा, तो क्या उसने बीजेपी की मदद की थी ?
इसे भी पढ़ें: Delhi: MCD स्थायी समिति के चुनाव में जमकर हंगामा, BJP-AAP पार्षदों के बीच हाथापाई...और फेंकी गई बोतलें
बता दें कि मेघालय में राहुल गांधी ने कहा था कि गोवा चुनाव में टीएमसी बीजेपी की मदद करने गई थी. वहीं टीएमसी नेता जय प्रकाश मजूमदार ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि लोग समझ रहे थे कि भारत जोड़ो यात्रा के बाद राहुल गांधी परिपक्व हो गये होंगे, लेकिन ऐसा दिखाई नहीं दे रहा है.