पंजाब में PM Modi की सुरक्षा में हुई चूक के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी एकराय नहीं है. एक तरफ जहां कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) से अपील करते हुए कहा कि इस मामले में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. तो वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष Rahul Gandhi ने इसको लेकर प्रधानमंत्री पर ही निशाना साधा है.
राहुल ने ट्वीट कर लिखा- 'हमारी सीमाओं पर जो हो रहा वह भी राष्ट्रीय सुरक्षा की एक बड़ी चूक है, क्या पीएम कभी इस बारे में बात करेंगे?'
पीएम सुरक्षा के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी दो धड़ों में बंटी नजर आ रही है. कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी इसे बीजेपी का ड्रामा करार देते हुए कहा था कि उसे बेकार का शोर नहीं मचाना चाहिए. जबकि सांसद मनीष तिवारी ने सुरक्षा चूक की जांच कराने की मांग की है.
ये भी पढ़ें| PM Security Lapse Case: केंद्र की तीन सदस्यीय टीम फिरोजपुर पहुंची, उधर पंजाब सरकार ने भेजी अपनी रिपोर्ट