एक वायरल वीडियो (Viral Video) के चलते पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (rahul Gandhi) ट्रोलर्स के निशाने पर हैं. दरअसल, महाराष्ट्र (Maharashtra) के वासिम (Washim) में राहुल गांधी एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान राहुल कार्यकर्ताओं से बोले कि अब राष्ट्रगीत बजेगा, राहुल समेत मंच पर मौजूद तमाम नेता सावधान की मुद्रा में खड़े हो गए लेकिन तभी नेपाल का राष्ट्रगान बजने लगा. इस पर राहुल ने तुरंत उसे रोकने को कहा और राष्ट्रगीत शुरू करने को कहा.
बस फिर क्या था, बीजेपी (BJP) ने इसी वीडियो को आधार बनाकर राहुल पर निशाना साधना शुरू कर दिया. महाराष्ट्र के बीजेपी नेता नितेश राणे ने ट्वीट कर राहुल पर तंज भी कसा. नितेश राणे ने इसे राहुल का कॉमेडी सर्कस बताया. तमिलनाडु के बीजेपी नेता अमर प्रसाद रेड्डी ने वीडियो शेयर कर पूछा कि राहुल गांधी, ये क्या है.
नेताओं के अलावा सोशल मीडिया यूजर भी इस वीडियो के बहाने राहुल को ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि राष्ट्रगीत का अपमान करने के लिए इन लोगों पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए. तो वहीं एक अन्य यूजर ने इसे राहुल के खिलाफ साजिश बताया है.