देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस (Congress) अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है. पार्टी इस वक्त केवल अपने दम पर दो राज्यों में सत्ता में है. इस बीच पार्टी खुद को जिंदा करने के लिए चिंतन कर रही है. इस कड़ी में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की अध्यक्षता में सोमवार को दिल्ली (Delhi) स्थित पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस कार्य समिति यानी CWC की बैठक की. इस बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी मौजूद रहे.
ये पार्टी का कर्ज चुकाने का समय
इस दौरान सीडब्ल्यूसी की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजस्थान में आयोजित होने जा रहे चिंतन शिविर को लेकर पार्टी के नेताओं से खास बातचीत की. उन्होंने उन्होंने कहा कि उदयपुर में आयोजित चिंतन शिविर में हमारे करीब 400 सहयोगी शामिल होंगे. इनमें से अधिकतर पार्टी के संगठन या केंद्र की सरकार में महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम सबके लिए ये समय कांग्रेस पार्टी का कर्ज चुकाने का है. निश्चित रूप से हमें आत्म आलोचना की जरूरत है लेकिन ये इस तरह नहीं किया जाना चाहिए जिससे आत्मविश्वास पर नकारात्मक असर न पड़े.
ये भी पढ़ें: Shaheen Bagh से बेरंग लौटा Bulldozer, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका
सामूहिक उद्देश्य की भावना से ही संभव
सोनिया गांधी ने पार्टी के पुनरुद्धार के लिए एकता, एकजुटता, दृढ़ संकल्प और प्रतिबद्धता का स्पष्ट संदेश उदयपुर से देने की अपील की. उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि कोई जादू की छड़ी नहीं है. ये केवल निस्वार्थ कार्य, अनुशासन और निरंतर सामूहिक उद्देश्य की भावना से ही संभव हो सकता है