राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के बेहद खास और सूबे के पावरफुल मंत्री महेश जोशी (Mahesh Joshi) के बेटे रोहित जोशी पर महिला पत्रकार ने रेप का आरोप (Rape allegation) लगाया है. पीडि़त महिला पत्रकार ने मंत्री के बेटे पर मारपीट और ब्लैकमेल (Assault and Blackmail) करने का भी आरोप लगाया है. पीड़ित ने दिल्ली में रोहित के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया है. पीड़ित की शिकायत पर दिल्ली के सदर बाजार थाने में Zero fir दर्ज कर केस को जयपुर (Jaipur) ट्रांसफर कर दिया गया है. पीड़ित ने मंत्री के बेटे पर मारपीट और जबरन गर्भपात का भी आरोप लगाया.
फेसबुक पर हुई दोस्ती
पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा है कि रोहित जोशी (Rohit Joshi) से उसकी दोस्ती फेसबुक पर हुई थी. इसके बाद रोहित 8 जनवरी 2021 को उसे अपने दोस्त के घर सवाई माधोपुर ले गया. आरोप है कि रोहित ने नशीला पदार्थ पिलाकर रेप की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित के न्यूड वीडियो और फोटो खींचने का भी आरोप लगाया है.
गर्भवती होने पर हुआ झगड़ा
पीडित ने आरोप लगाया कि 20 अप्रैल 2021 को आरोपी रोहित जोशी ने अपने दोस्त के फार्म हाउस पर उसकी मांग में सिंदूर भरा था. 26 जून 2021 को दोनों मनाली गए. इसके बाद 11 अगस्त 2021 को पीड़ित गर्भवती हो गई. जब इसकी जानकारी मंत्री के बेटे रोहित को हुई तो दोनों के बीच झगड़ा हो गया. पीड़ित ने आरोप लगाया कि रोहित ने उसके साथ 3 से 4 सिंतबर और 17 अप्रैल 2022 को भी रेप किया. फिलहाल पीड़ित ने राजस्थान में जान को खतरा जताया है.