Rahul Gandhi on China : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि चीन भारत के साथ उसी सिद्धांत को अपना रहा है जो रूस (Russia) ने यूक्रेन (Ukraine) के साथ अपनाया है. राहुल गांधी ने अभिनेता एवं नेता कमल हासन (Kamal Haasan) के साथ एक संवाद में कहा, ‘रूसियों ने यूक्रेन से कहा कि हम नहीं चाहते कि तुम पश्चिम के साथ मजबूत संबंध रखो. बुनियादी रूप से उन्होंने यूक्रेन से यह कहा था कि अगर तुम पश्चिम के साथ मजबूत रिश्ता रखोगे तो हम तुम्हारा भूगोल बदल देंगे.’
राहुल ने दावा किया, ‘यही सिद्धांत भारत को लेकर भी अपनाया जा सकता है. चीनी यही कह रहे हैं कि आप जो कर रहे हैं उसको लेकर सावधान रहिए, क्योंकि हम आपका भूगोल बदल देंगे, हम लद्दाख में घुस जाएंगे, हम अरुणाचल प्रदेश में घुस जाएंगे. मैं यह देख सकता हूं कि वे इस तरह के रवैये के लिए एक बुनियाद तैयार कर रहे हैं.’
कांग्रेस नेता ने कमल हासन के साथ संवाद का एक वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया है. उन्होंने यह दावा भी किया था कि डोकलाम एवं तवांग में जो हुआ है, वो किसी बड़ी तैयारी का हिस्सा है.
PTI से प्राप्त जानकारी के साथ
ये भी देखें- Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी को ठंड क्यों नहीं लगती ? ये रहा जवाब