Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और उनकी बहन प्रियंका गांधी (priyanka gandhi) ने जम्मू-कश्मीर (jammu and kashmir) के गुलमर्ग (Gulmarg) स्की रिसॉर्ट में बर्फ में स्कूटर की सवारी (scooter ride) की, जिसकी वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में भाई-बहन को बर्फ पर स्कूटर चलाते देखा जा सकता है. उनके साथ अन्य स्कूटरों पर उनके सुरक्षाकर्मी सवार दिख रहे हैं. स्कूटर को कभी राहुल तो कभी प्रियंका चलाती हुई नजर आ रहीं हैं.
Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा का JDU से नाता टूटा, नई पार्टी बनाने का प्रस्ताव पारित
वीडियो देखने वाले ज्यादातर लोगों ने भाई-बहन के जोड़ी पर खूब प्यार बरसाया है. बता दें कि राहुल गांधी पिछले हफ्ते निजी दौरे पर गुलमर्ग पहुंचे थे, जहां बाद में उनकी बहन प्रियंका भी पहुंच गईं. जनवरी में भारत जोड़ो यात्रा के अंतिम दो दिन भाई-बहन की ये जोड़ी कश्मीर में ही थी.