कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा शनिवार को जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा से दोबारा शुरू हुई. PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अवंतीपोरा में यात्रा में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ शामिल हुईं. इसके अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी यात्रा से जुड़े. एक दिन पहले यानी शुक्रवार को सुरक्षा में विवाद होने के बाद दूसरे दिन यात्रा कड़ी सुरक्षा के बीच चल रही है.
ये भी देखे:भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं महबूबा मुफ्ती, राहुल गांधी से मिलाया कदम
पुलवामा हमले के शहीदों को राहुल ने दी श्रद्धांजलि
इससे पहले राहुल गांधी समेत अन्य लोगों ने पुलवामा हमले (pulwama attack)के घटनास्थल लेथपोरा में शहीदों को श्रद्धांजलि दी. बता दें कि पुलवामा के लेथपोरा ने 2019 को हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.
ये भी पढे: CM योगी बोले- सनातन भारत का 'राष्ट्रीय धर्म', PM मोदी के प्रयास से राम मंदिर का निर्माण